सुन लो अपनी बेटी के आख़री बयां बाबा २
बंद होने वाली है अब मेरी ज़बाँ बाबा

क़ैद के अंधेरो में घुट रहा है दम मेरा
अब नहीं सही जाती और सख़्तिया बाबा

जब मेरा जवां भैय्या एड़िया रगड़ता था
चुभ रही थी मेरे भी दिल में बरछियाँ बाबा

छिन चुकी हरएक चादर जलचुके हरएक ख़ेमे
लूट गई सभी दौलत रह गए निशाँ बाबा

कान हो गए ज़ख़्मी गाल हो गए नीले
ज़ालिमों ने यु छीनी मेरी बालियाँ बाबा

जिस्म काँप उठता है रूह थरथराती है
शिम्र हम को देता है ऐसी घुरकीया बाबा

देख लो जो बाकी थे वो भी इम्तेहा बाबा
गिर पड़ा यतीमो के सर पा आसमा बाबा

हम तुम्हारे सीने पर सो चुके जो सोना था
नींद भी वही पहुंची आप है जहाँ बाबा

कब जला मेरा दामन ये ख़बर नहीं मुझको
सामने था आंखो के दूर तक धुआँ बाबा

जब गले लगाया था तुम ने हम को मक़्तल मे
आज तक रुलाता है हाए वो समां बाबा

ये नज़ीर अपना है इसको बख्शवा देना
इसने रोके लिखी है मेरी दास्ता बाबा