Noha

लैला कहती थी के होता जो मयस्सर सेहरा
माँ तेरे सर पा सजाती अली अकबर सेहरा

सेहरा बंदी का अजब होता वो पुरकैफ़ समां
रहते मौजूद तेरे कुनबे के सब पीरो जवान
होता नौशाह पर सरकारे दो आलम का गुमान
जब बंधाता मेरा हमशकले पयम्बर सेहरा

सेहरा बांधे हुवे अकबर मेरा अच्छा लगता
जिसने देखे हैं पयम्बर उसे वैसा लगता
आदमी क्या हैं फ़रिश्तो को भी ऐसा लगता
जैसे बांधे हुवे बैठे हैं पयम्बर सेहरा

मौत आ जाती मुझे हाय ये क्या क्या देखा
तेरा उलझा हुवा बरछी में कलेजा देखा
हिचकियाँ ले के तेरा दम भी निकलते देखा
हाय तक़दीर न देखा तेरे सर पर सेहरा

हाय कैसी है मेरे लाल ये सेहरा की ज़मीन
दूर तक मिल ही ना पाए चमन-ए-ज़ार कहीं
क्या करूं लाल मेरे फूल तो मिलते ही नहीं
वरना माँ देखती लाशें पा सजाकर सेहरा

सर वो थामे हुवे लाशें के क़रीब बैठ गयी
ग़म जवां लाल का सीने में उधर तशनालबी
बस नदीम इस के सिवा और वो कुछ कह ना सकी
मौत ने छीन लिया हाथ बढ़ाकर सेहरा

4 replies on “Laila Khti Thi K Hota Jo Mayassar Sehra”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *