Marsia

जबके बिन्ते शहे लोलक ने रहलत पाई
आलमे फ़ुरक़ते अहमद से फरागत पाई
दोलते फसले पदरे ग़म की बदौलत पाई
नक़द जॉन देके पयम्बर की ज़ियारत पाई

सैकड़ों दुख सहे अट्ठारा बरस के सिन में
ख़ातेमा जिनका हुआ पिछले पछत्तर दिन में


घर मैं खातून क़यामत के क़यामत थी अयाँ
मुंह पा रूमाल रखे रोते थे शाहे मर्दां
ग़म से बेताब थे सरदारे जवनाने जिनां
एक तरफ ज़ैनबो कुलसूम थीं मशग़ूले फुगाँ

शोरे गिरया से न कुछ बात सुनी जाती थी
दरो दीवार से रोने की सदा आती थी


दे चुके जबके अली फातिमा को ग़ुस्लो कफ़न
थी सदा आले मोहम्मद की बसद रंजो महन
आओ ए ज़ैनबो कुलसूम हुसैनो हसन
देखलो आखरी दीदार तो करना शेवन

चाँद सी शकल ये अब खाक के अंदर होगी
हशर तक फिर ये ज़ियारत न मयस्सर होगी


आके हसनैन सरे लाश पुकारे अम्मा
बचपने पर न किया रहम हमारे अम्मा
गेसुं उलझें हैं इन्हें कौन सवारे अम्मा
देखो रोते हैं खरे आप के प्यारे अम्मा

नूर चश्मों के लिए आँख नहीं खोलती हो
क्या खता हमसे हुई है जो नहीं बोलती हो


कहके ये लाश से लिपटे वो बसद रंजों मेहन
आयी लाशे से सदा हाय हुसैन हाय हसन
हाथ मय्यत के उठे टूट गए बन्दे कफन
प्यार लिपटा के किया बच्चों को और चूमे दहन

मां पसे मर्ग भी बच्चों पा फ़िदा होती थी
बेटे मदार से न मां उनसे जुदा होती थी

One comment(s) on “Jabke Binte Shahe Lolak ne rehlat payi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *