या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
पैकरे नूरे खुदा
रहबरे राहे रज़ा
दीन की वजहे बक़ा
ज़ामिने दीन वारिसे कुल अम्बिया
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
आप है नूरे मुबीं
मालिके खुलदे बरीं
रहमतो लिल आलमी
वारिसे दी शाफ़िये रोज़े जज़ा
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
ज़ीनते अरशे बरीं
फक़रे ज़मीनो ज़मीं
मालिके दुनिया ओ दीन
हक़ से ये रूदबे हुए तुमको अता
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
रहमतो का सिलसिला
साहिबे लुतफ़ो अता
अज़मतो की इन्तेहा
बेकसो का हमनवा दर्द आशना
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
हाए शहे बहरोबर
खा गई किस की नज़र
ढूंढे तुम्हे अब किधर
हम से जुदा शाहे मदीना हुआ
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
अलविदा शाहे उमम
वारिसे लौहो क़लम
चैन न पाएंगे हम
दिल मे सदा सोग रहेगा तेरा
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
हो गए रूख़सत रसूल
दिल है हमारे मलूल
कीजिए पुरसा क़ुबूल
हैदरो शब्बीरो शब्बर फ़ात्मा
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
फ़ात्मा महवे बुका
रोतें है मुश्किल कुशा
घर मे है महशर बपा
ग़म से अजब हाल है शब्बीर का
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
गिरिया कुना हैं मलक
सोग नशीं हैं फ़लक
हद ये है हैवा तलक
पढ़ते हैं फ़ुरक़त का तेरी मरसिया
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा
मुज़तरिब ईमान है
आप पा क़ुरबान है
बेसरो सामान है
मुश्किले हल उसकी हो बहरे ख़ुदा
या मुस्तुफ़ा या मुस्तुफ़ा