Vaaqiya Kaarb o bala ka hai Sunaata Hoon Main

Noha

वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं
ज़ुल्म उम्मत ने जो ढ़ाए वो बताता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

वो मुहम्मद का घराना वो अली का कुनबा
तीन दिन दश्ते बला में जिन्हे पानी ना मिला
अश्क उन प्यास के मारों पे बहता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

दीं अल्लाहो पयम्बर का बचने के लिए
घर से शब्बीर के हमराह बहत्तर निकले
उनकी रूदाद को उन्वान बनाता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

अश्क बरसाने मुहम्मद के घराने के लिए
अंबीआ अर्श से आजाते हैं पुरसाय के लिए
घर मैं जब अपने अज़ा खाना सजाता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

बोले शह ज़ालिमों बे शेयर को पानी दे दो
इसकी रूकती हुई सांसों को रवानी दे दो
इसको तपती हुई रेती पे लिटाता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

खून मैं डूबा हुआ लाशा है जवान अकबर का
आओ अय्यूब ज़रा देखो जिगर सर्वर का
किस तरह लाल की मय्यत को उठाता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

ज़िन्दगी भर मेरे भाई मुझे आक़ा ही कहा
लाशे अब्बास पे नोहा था ये ही सर्वर का
भाई एक बार तो कह दो के बुलाता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

रो के कहती थी मदीने में बहन असग़र की
काश एक रोज़ ये कानों मैं अली अकबर की
आए आवाज़ के लेने तुम्हे आता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

हाए वो शेम गरीबां वो सकीना की बुका
अर्श हिल जाता था सुन के यतीमा की सदा
कब वो पुर दर्द मनाज़िर को भूलता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

मुझको हम्माद पयम्बर की रज़ा मिलती है
दुख्तारे फातिमा ज़ेहरा से दुआ मिलती है
अश्क जब ओनो मुहम्मद पे बहाता हूँ मैं
वाक़िया कार्बोबला का है सुनाता हूँ मैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *