निकली तहे शमशीर जो शब्बीर की आवाज़
अब तक है अज़ा में वही तकबीर की आवाज़
पीछे ना हटेंगे ये क़दम नुसरते हक़ मे
गूंजेगी यही हैदरे शमशीर की आवाज़
क्या बात है झूले में तड़पने लगा बच्चा
क्या दिल पे असर कर गई शब्बीर की आवाज़
सर्वर ने कहा शिम्र से सीने से उतर जा
आती है मुझे ज़ैनबे दिलगीर की आवाज़
हर चंद दबाऐंगे ज़माने की सदाएं
दब सकती नहीं हज़रते शब्बीर की आवाज़
बाज़ार में हर शख्स को हैरत है अजब सी
हैदर की है या ज़ैनबे दिलगीर की आवाज़
रोज़े पा पहुँचने का शरफ मुझको अता कर
इमान यही है तेरी तकदीर की आवाज़