मै क़ैदै शाम से मिलने को आई हूं भय्या
गले लगा लो फलक की सताई हूं भय्या
सितम हुए है जो मुझ पर सुना तो दूं तुमको
मै पहले अपना ताअरूफ़ करा तो दूं तुमको
बहन हू आपकी ज़हरा की जाई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
वह क्या ज़माना था कूफ़े मे हम जो रहते थे
मुझको कूफ़े की शहज़ादी लोग कहते थे
पए जहान मै अब जग हसाई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
मुझे सताया गया यूं कि बिन्ते हैदर हूं
मुझे रुलाया गया आपकी जो ख्वाहर हूं
मगर ज़ुबान पर शिकवा न लाई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
वो ही जो आप का ग़मखार था मेरा अब्बास
वो जिसका क़ाफिला सालार था मेरा अब्बास
वो क़ाफिला मै लिए साथ आई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
हुए जो काम शरीराने वक्त के हाथो
जो बुझ गए थे यज़ीदाने वक्त के हाथो
वही चराग़ जलाकर मै आई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
मै जाके सुग़रा को किस किस का पुरसा दू बोलो
वो तुमको पूछेगी तो उससे क्या कहू बोलो
मै तुमसे मशवरा करने ये आई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
सितम जो हम पा हुए वो बताऊँगी कैसै
मदीने वालो को सूरत दिखाऊंगी कैसे
रसन के नील भी शानो पा लाई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
तुम्हे शहीदो का पुरसा मै देना भूल गई
सभी अज़ीज़ो का पुरसा मै देना भूल गई
हया के मारे झुके सर मै आई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
तुम्हे दिखाऊ तो बर्दाश्त कर न पाओगे
जो देख लोगे तो फिर अश्के खूं बहाओगे
कुछ ऐसे दाग़ भी मै दिल पा लाई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या
नौहा सुनाओ तुम अरहान वक़्ते ज़ारी है
तुम्हारे नौहे की ईमान इन्तेज़ारी है
मै नौहा सुनने मदीने से आई हूं भय्या
मै क़ैदे शाम से मिलने को आई हूं भय्या