Lab pa Zainab (A.S.) ke tha noha utho Abbas (A.S.) utho

Noha

लब पा ज़ैनब के था नोहा उठो अब्बास उठो
सो चुके अब मेरे भय्या उठो अब्बास उठो

सर खुलेगा तो मेरे सर पा रिदा डालोगे
जानती हूँ मेरे कहने को नहीं टालोगे
आगई सानिये ज़हरा उठो अब्बास उठो

क़ैदखाने में भी हर लम्हा तुम्हे रोती हूँ
रोज़े आशूर से अब तक मैं नहीं सोती हूँ
जाग भी जाओ ख़ुदारा उठो अब्बास उठो

खाक अठहरा बरस का मेरा अरमान हुआ
जब सुनेगी वो शहीद असग़रे नादान हुआ
ग़म से मर जाये न सुग़रा उठो अब्बास उठो

कुछ तो पूछो के मसायब की थकन कितनी है
दर्द आखों मे मेरे दिल में चुभन कितनी है
सुन लो ये ग़म का फ़साना उठो अब्बास उठो

छोड़ कर बस गई ज़िंदा मे सकीना मुझको
कर दिया गर्दिशे हालात ने बूढ़ा मुझको
देखो लो हाल ये मेरा उठो अब्बास उठो

क़ैदखाने मे उसे शाम के खो आई हूँ
साथ मे अपने सकीना को नहीं लाई हूँ
मर गई क़ैद मे दुखिया उठो अब्बास उठो

दस्ता ग़म की सुनाने के लिए आई हूँ
पुश्त के ज़ख्म दिखाने के लिए आई हूँ
कोई तुमसे नहीं शिकवा उठो अब्बास उठो

नील बाज़ू के अगर देख लिए सुग़रा ने
और फिर मुझसे सवालात किये सुग़रा ने
मैं बताऊंगी उसे क्या उठो अब्बास उठो

है यक़ी मुझको बहुत जल्द गुज़र जाऊंगी
क़ब्र पा आपकी रोते हुए मर जाऊँगी
घर नहीं जाऊगी भय्या उठो अब्बास उठो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *