Bediyan rooye kabhi paaoun k chale roye

Noha

बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये
कैसे क़ैदी थे जिन्हें क़ैद के ताले रोये

बेकसी बाप को ले आई है किस मंज़िल पर…
बरछी बेटे के कलेजे से निकाले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये
कैसे क़ैदी थे जिन्हें क़ैद के ताले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये

देख कर जलते हुए आले नबी के खेमे…
सुबह तलक शामें ग़रीबाँ के उजाले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये
कैसे क़ैदी थे जिन्हें क़ैद के ताले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये

जब सुना मारा गया पानी पिलाने वाला…
कापते हाथों मे सूखे हुए प्याले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये
कैसे क़ैदी थे जिन्हें क़ैद के ताले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये

जाने क्या सोच के शब्बीर बहुत देर तलक…
करके बशीर को तुर्बत के हवाले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये
कैसे क़ैदी थे जिन्हें क़ैद के ताले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये

भाई की लाश है और शोर यतीमो का नज़ीर
एक बहन ऐसे मे बच्चों को संभाले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये
कैसे क़ैदी थे जिन्हें क़ैद के ताले रोये
बेड़ियां रोयी कभी पाऊँ के छाले रोये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *