Noha

रोके सज्जाद से करती थीं सकीना ये कलाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

मेरे भाई मेरे बेकस मेरे मज़लूम इमाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

होके हम क़ैद यूँही चलते रहेंगे कब तक ग़म सहेंगे कब तक
कब खुलेगी ये रसन कब ये सफर होगा तमाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

रोऊँ बाबा को तो इनाम में दुर्रे पाऊं और तमाचे खाऊं
मैं वो बेटी हूँ जो ले सकती नहीं बाप का नाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

सदके कर कर के खजूरे जो ये सब फेकते हैं हम ये क्या देखते हैं
हम तो सादात हैं सादात पे सदक़ा है हराम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

किसी मंज़िल पे तरस खाएंगे हम पर ये लई कोई उम्मीद नहीं
हम ग़रीबों के मुक़द्दर में कहाँ अब आराम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

ग़ैरते नफ़्स मेरी खून रुलाती है मुझे शर्म आती है मुझे
बाल छोटे हैं छुपता नहीं चेहरा भी तमाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

ज़ब्त करने के लिए कोन सा दिल लाऊँ मैं काश मर जाऊँ मैं
औरतें देखती है तमाशा लबे बाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

अभी ज़िंदा के अंधेरों से गुज़रना है हमें वहीँ मरना है हमें
क़ैद खाने के अँधेरे भी लिखे हैं मेरे नाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

बिन्ते शब्बीर ये नय्यर है तेरा फरयादी तू मेरी शहज़ादी
तेरी तुर्बत पे भला पहुंचेगा कब तेरा ग़ुलाम
क्या अभी दूर है शाम क्या अभी दूर है शाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *