Noha

कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी
मुझे सता ना सितमगर चाचा से कह दूंगी

ये मेरे कानो में बाबा की एक निशानी है
मुराद इसके तहफ़्फ़ुज़ की मैंने मानी है
उतार मत मेरे गोहर चाचा से कह दूंगी
कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी

जहाँ में आयते क़ुरआने किरदेगार हूँ मैं
है उम्र छोटी सही फिर भी पर्देदार हूँ मैं
ना छीनना मेरी चादर चाचा से कह दूंगी
कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी

कई दिनों से मुसलसल मिला नहीं पानी
बहुत ना मार के पासी हूँ ज़ुल्म के बानी
लो आ गया मुझे चक्कर चाचा से कह दूंगी
कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी

बजुज़ यतीमी मेरे पास और कुछ भी नहीं
मैं बद नसीब मेरे पास और कुछ भी नहीं
ना आना खेमे के अंदर चाचा से कह दूंगी
कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी

जला दिया मेरा दामन मेरी खता क्या थी
ऐ दुश्मनी तेरी बच्ची से बे हया क्या थी
नहीं जलाना मेरा घर चाचा से कह दूंगी
कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी

ये बार बार तमाचे जो खाये सेहती हूँ
अब और चाहिए क्या दर्द से तड़पती हूँ
उठा ना हाथ में खंजर चाचा से कह दूंगी
कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी

भुला ना पाऊँगी ताज़िन्दगी वो मंज़र को
के शिमर जब भी घुड़कता था बिन्ते सर्वर को
पहन के कहती गोहर चाचा से कह दूंगी
कहा सकीना ने रोककर चाचा से कह दूंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *