उसकी गोद में शब्बीर है  उसकी अज़मत उसकी ये तौकीर है
फिदिया इस्माईल का ठहरा यही ख्वाबे इब्राहीम की ताबीर है

अपना घर बार लुटा देगा नवासा मेरा
दीने इस्लाम बचा देगा नवासा मेरा

वादा बचपन का निभा देगा नवासा मेरा
देखना सर को कटा देगा नवासा मेरा

नोके नेज़ा की बुलंदी से ज़माने भर को
देखो क़ुरआन सुनादेगा नवासा मेरा

आओ अय्यूब यहाँ सब्र के जोहर देखो
लाशे मैदान से उठाएगा नवासा मेरा

ऐ खुदा तेरी रज़ा तेरी ख़ुशी की ख़ातिर
अपने ग़म सारे भुला देगा नवासा मेरा

चाँद से बेटे को इस्लाम की ख़ातिर एक दिन
जलती रेती में सुला देगा नवासा मेरा

मिस्ले हुर्र इसके भी धूल जाएगे इस्या सारे
खुल्द हैदर को दिला देगा नवासा मेरा