Noha

अम्मू भी सिधारे मेरे बाबा भी सिधारे
अब बहरे मदद किस को ये लाचार पुकारे

बाबा मेरे कानो मे जो पहना के गऐ थे
बुन्दे वो मेरे कानो से ज़ालिम ने उतारे

जिन कानो मे दुर आपने पहनाऐ थे बाबा
बहते हैं उन्ही कानो से अब ख़ून के धारे

बिन आप के काटे नही कटते ये शबो रोज़
ज़िन्दान मे सकीना भला दिन कैसे गुज़ारे

दिन ग़िरयाओ ज़ारी मे ग़ुज़र जाता है सारा
और रात जब आती है तो गिनती हूं मै तारे

एक रोज़ भी ज़िन्दान मे मिलने नही आए
एक बार तो आ जाइए बाबा मेरे प्यारे

बे वालियो वारिस है ये मजबूरी है वरना
हिम्मत थी किसी मे कि रिदा सर से उतारे

माँ फुपियाँ है सो वो भी गिरफतारे बला है
अब नाज़ उठाएगा भला कौन हमारे

ज़ालिम ने सकीना का गला बांधा तो बच्ची
अम्मू को पुकारे कभी बाबा को पुकारे

जी खोल के मै प्यार तो कर लूँ मेरे भय्या
आ जा मेरी आगोश मे आ जा मेरे प्यारे

सद हैफ के दे पाए न बेशीर को पानी
असग़र से पशेमान हैं दरिया के किनारे

जो प्यास मे होंठो पे ज़ुबान फेर रहा था
भूलेगी न दुनिया अली असग़र के इशारे

ज़िन्दान मे अब तक ये सदा आती है ईमान
सब टूट गए हाए सकीना के सहारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *